तेज रफ्तार ट्रक ने ली एक युवक की जान : गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, जांच में जुटी पुलिस..

तेज रफ्तार ट्रक ने ली एक युवक की जान : गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, जांच में जुटी पुलिस..
X
रविवार सुबह 7 बजे के आसपास संतोष जायसवाल अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने रतनपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप जा रहा था। तभी सामने से आ रही ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया ... पढ़िए पूरी खबर...

प्रेम सोमवंशी-कोटा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोटा में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को अपने चपेट में ले लिया। इससे युवक की घटनास्थल में ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर रतनपुर पेंड्रा सड़क में चक्काजाम कर दिया है। इसके बाद रतनपुर पुलिस मौके पर पहुँचकर ग्रामीणों को समझाइश दी रही है। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 7 बजे के आसपास चपोरा निवासी संतोष जायसवाल अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने रतनपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप जा रहा था। तभी सामने से आ रही ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इससे बाइक सवार युवक बाइक समेत ट्रक के अंदर चला गया और पहिये के नीचे दब जाने से युवक की घटनास्थल में ही दर्दनाक मौत हो गई।


परिजन कर रहे हैं मुआवजे की मांग

परिजनों और ग्रामीणों को जब इस घटना की जानकारी हुई तब घटनास्थल पहुँच गये। वहीं रोड मरम्मत और मुआवजा की मांग को लेकर रतनपुर पेंड्रा रोड में करीब 2 घंटे से चक्काजाम किये। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुँच ग्रामीणों को समझाइश दे रहे है।

Tags

Next Story