मालवाहक वाहन में अचानक लगी आग: बाल-बाल बचा चालक, मची अफरा-तफरी

मालवाहक वाहन में अचानक लगी आग: बाल-बाल बचा चालक, मची अफरा-तफरी
X
बीती रात करीब दस बजे मालवाहक वाहन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। चालक ने वाहन से कूदकर जैसे-तैसे खुद को बचाया। पढ़िए पूरी खबर ...

उमेश यादव-कोरबा। बीती रात कुसमुंडा मार्ग एक मालवाहक वाहन में अचानक आग लग गई। आगजनी से वहां अफरा-तफरी मच गई। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इंजन हीट होने के कारण शाॅर्ट सर्किट हुआ और वाहन आग की लपटों से घिर गया।

मिली जानकारी के अनुसार, कुसमुंडा मार्ग में बीती रात करीब दस बजे मालवाहक वाहन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। चालक ने वाहन से कूदकर जैसे-तैसे खुद को बचाया। आग क्यों और कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है। हालांकि लोगों का अनुमान है कि इंजन हीट होने के कारण शाॅर्ट सर्किट हुआ

और वाहन में आग लगी होगी। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। बताया जा रहा है, कि समय पर दमकल वाहन मौके पर नहीं पहुंच सकी जिसके चलते वाहन पूरी तरह से जलकर राख हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। देखिए वीडियो....



Tags

Next Story