50 हाथियों के दल ने फैलाई दहशत : खेतों में घुसकर फसलों को खा रहे हैं, वन विभाग ने किया अलर्ट...

जितेंद्र सोनी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर ज़िले में 50 हाथियों का दल बगीचा वन परिक्षेत्र में घूम रहा है। हाथियों का यह बड़ा दल जिले के विभिन्न इलाकों में पिछले कई महीने से लगातार मूवमेंट कर रहा है। बताया जा रहा है कि बगीचा आईटीआई के पास मौजूद हाथियों का दल खेतों में खड़ी धान की फसलों को खा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, जशपुर के बगीचा वन परिक्षेत्र में बड़ी सख्या में जंगल से निकलकर 50 हाथियों का दल खेतों में विचरण कर रहा है। खेतों में घुसकर हाथी लगातार फसलों को हानि पहुंचा रहे हैं। हाथियों के दल की मौजूदगी की वजह से वन विभाग के कर्मचारी और ग्रामीण जान माल की सुरक्षा में लगे हैं। इतने बड़े दल की मौजूदगी को देखते हुए वन विभाग ने ग्रामीणों को अलर्ट रहने के लिए अपील की है।

ग्रामीणों को अलर्ट रहने दी सलाह
वन विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि वन विभाग हर रोज मुनादी कर लोगों को सतर्क कर रहा है। वन विभाग ने ग्रामीणों को हिदायत दी है कि वे जंगल में ना जाएं, शाम के समय जंगल के रास्ते से कहीं आना-जाना नहीं करें। ग्रामीण एकजुट रहें, जंगल से सटे हुए मकानों में रहकर अपनी जान जोखिम में ना डालें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS