यहां बाजार में घटी अनोखी घटना : सड़क पर ऐसा दृश्य देख हर कोई बनाने लगा वीडियो... क्या है वह अनोखी घटना... देखिए वीडियो

यहां बाजार में घटी अनोखी घटना : सड़क पर ऐसा दृश्य देख हर कोई बनाने लगा वीडियो... क्या है वह अनोखी घटना... देखिए वीडियो
X
ऐसे में जबकि टमाटर का दाम सौ रुपये प्रति किलो को भी पार कर गया हो... क्या आप सोच सकते हैं कि कोई टमाटर बेचने वाला एक दो नहीं बल्कि कई किलो टमाटर गायों को खिला दे...! पढ़िए पूरी खबर...

टेकचंद कारड़ा-तखतपुर। इन दिनों देश भर में टमाटर के बढ़े दाम चर्चा में हैं। ज्यादातर घरों की रसोई से टमाटर या तो गायब है, या फिर मात्रा घट गई है। ऐसे में जबकि टमाटर का दाम सौ रुपये प्रति किलो को भी पार कर गया हो... क्या आप सोच सकते हैं कि कोई टमाटर बेचने वाला एक दो नहीं बल्कि कई किलो टमाटर गायों को खिला दे...!

जी हां... ऐसा हुआ है, छत्तीसगढ़ के तखतपुर में। दरअसल छोअे कस्बों में भी टमाटर के दाम तो सौ रुपये से ऊपर ही हैं, लेकिन वहां इनकी बिक्री में भी भारी गिरावट आई है। ऐसे में विक्रेताओं के पास नहीं बिकने वाला टमाटर रखे-रखे सड़ रहा है। ऐसा ही हुआ है तखतपुर के सब्जी बाजार में टमाटर बेचने वाली मंटोरा देवांगन के साथ। उसके पास टमाटर बच गए थे। दाम अधिक होने के कारण नहीं बिक नहीं पा रहे थे, जिसके कारण टमाटर खराब हो गया। खराब हुए टमाटरों को जब कोई नहीं ले रहा था, तब मंडोरा बाई देवांगन ने बीच रोड में मवेशियों को खिलाने के लिए छोड़ दिया। टमाटर को मवेशी खाने लगे, तब लोग वीडियो बनाने लगे। लोग सोच रहे थे पता कि नहीं कौन ऐसा महादानी है जिसने कई किलो टमाटर खरीदकर गायों को खिला दिया। लोग इसी आश्चर्यवश गाय को टमाटर खाते देख वीउियो बनाते रहे।


Tags

Next Story