बाइक समेत नाले में गिरा युवक : सुबह ग्रामीणों ने देखी पानी में औंधे मुंह पड़ी लाश, जांच में जुटी पुलिस

बाइक समेत नाले में गिरा युवक : सुबह ग्रामीणों ने देखी पानी में औंधे मुंह पड़ी लाश, जांच में जुटी पुलिस
X
नाली में एक बाइक सवार इस तरह से गिर गया कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौत के बाद उसका शव नाले में औंधे मुंह पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पढ़िए पूरी खबर....

संतोष कश्यप-अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में एक बाइक सवार व्यक्ति नाले में जा घुसा। नाली में इस तरह से घुस गया कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उसका शव नाले में औंधे मुंह पड़ा हुआ है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर के ग्राम जजगा से मोहनपुर के रास्ते में पड़ने वाले तूगी नरवा क्षेत्र में खुला नाला है। एक बाइक सवार युवक इस नाले में जा घुसा। वह इतने बुरे तरीके से जख्मी हुआ कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। नाले में उसका शव औंधे मुंह पड़ा हुआ है। लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


Tags

Next Story