किराए के मकान में युवक ने फांसी लगाकर दी जान : बेंगलुरु में रहकर करता था काम, शव को लाया जा रह गृहग्राम

किराए के मकान में युवक ने फांसी लगाकर दी जान : बेंगलुरु में रहकर करता था काम, शव को लाया जा रह गृहग्राम
X
एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि, युवक विगत 15 वर्षों बेंगलुरु में किराए के मकान में रहता था ,और वहीं काम करता था। पढ़िए पूरी खबर ...

अनिल उपाध्याय - सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि, युवक विगत 15 वर्षों बेंगलुरु में किराए के मकान में रहता था ,और वहीं काम करता था। युवक की मौत से दुःखी परिजनों ने गुहार लगाने के बाद क्षेत्र के संवेदनशील विधायक और खाद्यमंत्री अमरजीत भगत के सहयोग से युवक का शव हवाई मार्ग से रायपुर लाया जा रहा है।जहाँ से एम्बुलेंस के जरिये मृत युवक का शव उसके गृहग्राम पेंट लाया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार, विकासखंड मैनपाट के ग्राम पेंट निवासी इजराइल खान के 30 वर्षीय पुत्र खिजर हयात खान ने बेंगलुरु में अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक विगत 15 वर्षों से बेंगलुरु में रहकर काम करता था। इस दौरान उसने अपनी मर्जी से शादी भी की थी,और उसकी एक 5 साल की बेटी है। कुछ सालों तक साथ रहने के बाद पति पत्नी एक दूसरे से अलग हो गए थे। इसके बाद युवक की 5 वर्षीय बेटी ग्राम पेंट अपने दादा दादी के पास आ गई थी ,और यही रहने लगी थी। युवक ने किन कारणों से फाँसी लगाई अभी यह अज्ञात है। इस घटना से सदमे में आये परिजनों ने गुहार लगाने के बाद क्षेत्र के संवेदनशील विधायक और खाद्यमंत्री अमरजीत भगत की मदद से युवक का शव हवाई मार्ग से रायपुर लाया जा रहा है। जहाँ से एम्बुलेंस के जरिये मृत युवक का शव उसके गृहग्राम पेंट लाया जाएगा। इस घटना पर खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने गहरा अफसोस जताया है।उन्होंने पीड़ित परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है।

Tags

Next Story