CG News : ट्यूशन से घर लौट रही छात्रा को युवक ने मारा चाकू, छात्रा की हालत गंभीर

CG News : ट्यूशन से घर लौट रही छात्रा को युवक ने मारा चाकू, छात्रा की हालत गंभीर
X
11 वीं क्लास की नाबालिग छात्रा ट्यूशन से अपने घर वापिस जा रही थी। इसी बीच आरोपी युवक आया और उसने छात्रा के पेट और सिर पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर फरार हो गया। पढ़िए पूरी खबर....

जीतेन्द्र सोनी-जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक युवक ने नाबालिग छात्रा को चाकू मार दिया, चाकू से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है।


मिली जानकारी के अनुसार,11 वीं क्लास की नाबालिग छात्रा ट्यूशन से अपने घर वापिस जा रही थी। इसी बीच आरोपी युवक आया और उसने छात्रा के पेट और सिर पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अंबिकापुर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। आरोपी युवक ने छात्रा को व्हाट्सएप पर चाकू मारने की धमकी दी थी। पकड़े जाने पर आरोपी युवक ने छात्रा परब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। फिलहाल आरोपी युवक अभी पुलिस की हिरासत में है।

Tags

Next Story