Raipur Crime: युवक पर धारदार हथियारों से तबातोड़ हमला, 4 गिरफ्तार

Raipur Crime: युवक पर धारदार हथियारों से तबातोड़ हमला, 4 गिरफ्तार
X
हरिभूमि बिलासपुर समाचार: बार के सामने हिस्ट्रीशिटर मैडी 10 से 15 साथियों के साथ दो कार व तीन बाइक में टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित हैवंस पार्क होटल के पास पहुंचा और रंजिश में एक युवक पर साइकिल के कांटेदार फरसानुमा हथियार, चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। युवक के बदहवास होने पर उसे मृत समझकर हमलावर हथियार छोड़कर भाग गए।

हरिभूमि बिलासपुर समाचार: रात 1.30 बजे बार के सामने हिस्ट्रीशिटर मैडी 10 से 15 साथियों के साथ दो कार व तीन बाइक में टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित हैवंस पार्क होटल के पास पहुंचा और रंजिश में एक युवक पर साइकिल के कांटेदार फरसानुमा हथियार, चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। युवक के बदहवास होने पर उसे मृत समझकर हमलावर हथियार छोड़कर भाग गए। घायल युवक को इलाज के लिए अपोलो हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस नेचार हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

चकरभाठा स्टेशन रोड निवासी नवीन गोस्वामी पिता छत्रपाल गोस्वामी 21 साल ने थाने में रिपोर्ट लिखाई। रात 10 बजे उसके दोस्त चकरभाठा निवासी भास्कर वर्मा ने उसे फोन किया कि उसकी गाड़ी खराब हो गई है, उसे टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित हैवंस पार्क होटल के पास लेने के लिए आए। रात 1.30 बजे वह एक्टिवा क्रमांक सीजी 10 बीएम, 2193 से गया और होटल के सामने गली में खड़ा था। भास्कर वर्मा सड़क पार कर उसके पास आ रहा था। इसी दौरान दाे कार, तीन बाइक में हिस्ट्रीशिटर रितेश निखारे उर्फ मैडी, सिद्धार्थ शर्मा उर्फ छोटू, शाबीर उर्फ रानू खान, गोलू विदेशी, आदित्य प्रकाश दुबे, सोनू खान, प्रिंस शर्मा, काव्य गढ़ेवाल एवं अन्य लोग वहां पहुंचे और पुरानी रंजिश का हवाला देते हुए गाली गलौज कर साइकिल के कांटेदार फरसानुमा हथियार, कांटेदार बेसबाल, चाकू से ताबड़तोड़ हमला करने के बाद भाग गए। नवीन गोस्वामी ने फोन कर नितेश पाण्डेय, अतुल राठौर, उमेश वर्मा को बुलाया। उसके बाद सभी गंभीर रूप से घायल भास्कर को सिम्स लेकर गए।

जहां उसकी स्थिति को देखते हुए अपोलो रिफर कर दिया। दोस्तों के द्वारा उन्हें इलाज के लिए अपोलो हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने नवीन गोस्वामी की रिपोर्ट पर सिद्धार्थ उर्फ छोटू शर्मा एवं अन्य के खिलाफ धारा 307, 147, 294, 506, 323 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है। थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और अपराधियों के पतासाजी में जुट गई। तकनीकी साक्ष्य के माध्यम से क्राइम ब्रांच ने पेण्ड्रा में दबिश देकर हमलावर काव्य गढ़ेवाल पिता उमेश गढ़ेवाल कोनी, सिद्धार्थ शर्मा पिता राकेश शर्मा राजेन्द्रनगर, प्रिंस शर्मा कंस्ट्रक्शन कालोनी, आयुष मराठा कुदूदण्ड निवासी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं 2 अन्य संदेहियों से पूछताछ की जा रही है।

पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

फिल्मी अंदाज में हिस्ट्रीशिटर एवं उसके गुर्गों ने बीच शहर में वारदात को अंजाम दिया है। गैंगवार की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हमलावर गुर्गे धारदार हथियार से युवक पर बेरहमी से हमला करते नजर आ रहे हैं।

देर रात तक बार हो रहे गुलजार

एक तरफ जिले में नशे के खिलाफ निजात अभियान चलाया जा रहा है। अवैध शराब बेचने वाले, शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले, सार्वजनिक स्थान में शराब पीने वालों को पकड़कर कार्रवाई की जा रही है। वहीं शहर में संचालित बीयर बार देर रात तक गुलजार हो रहे हैं। पुलिस इस ओर भूल कर भी नजर नहीं डालती है। इस वारदात ने पुलिस की सक्रियता की पोल खोल दी है।

हमलावरों की हो रही तलाश

पुरानी रंजिश पर युवक पर जानलेवा हमला किया गया है। चार हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फुटेज के आधार पर दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अन्य हमलावरों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

Tags

Next Story