सिंहदेव को 'आप' ने कोई आफर नहीं दिया : लेकिन वे आना चाहें तो स्वागत है... प्रदेश अध्यक्ष ने कहा-बाबा समझ गए हैं... कांग्रेस खात्मे की कगार पर है..

सिंहदेव को आप ने कोई आफर नहीं दिया : लेकिन वे आना चाहें तो स्वागत है... प्रदेश अध्यक्ष ने कहा-बाबा समझ गए हैं... कांग्रेस खात्मे की कगार पर है..
X
कोमल हुपेंडी ने यहां तक कहा कि लगता है कि टीएस बाबा की छठी इंद्री जाग चुकी है, कांग्रेस पार्टी अब खत्म होने वाली है। टीएस बाबा खुद चाह रहे हेँ आप पार्टी में आना। ये छत्तीसगढ़ के लिए अच्छी बात है, अच्छे लोग आप में आएं। उन्होंने और क्या कहा... पढ़िए...

कोरिया। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के उस बयान को आम आदमी पार्टी ने गलत बताया है, जिसमें श्री सिंहदेव ने कहा था कि, आम आदमी पार्टी ने मुझसे संपर्क किया था। मंगलवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा, हमने उन्हें आप पार्टी ज्वाइन करने का प्रस्ताव नहीं दिया, वे खुद से कह रहे हैं कि आप का प्रस्ताव आया था।

कोमल हुपेंडी ने यहां तक कहा कि लगता है कि टीएस बाबा की छठी इंद्री जाग चुकी है, कांग्रेस पार्टी अब खत्म होने वाली है। टीएस बाबा खुद चाह रहे हेँ आप पार्टी में आना। ये छत्तीसगढ़ के लिए अच्छी बात है, अच्छे लोग आप में आएं। हुपेंडी ने कहा- हमने कोई प्रस्ताव उनहें नहीं भेजा है लेकिन हम चाहते हैं कि वे आप पार्टी में आएं तो हम उनका हम ह्रदय से स्वागत करेंगे। बाबा अगर प्रेस कांफ्रेंस में कह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी ने आमंत्रित किया था, तो मैं उनको मीडिया के माध्यम से आप प्रवेश के लिए आमंत्रित करता हूं। टीएस बाबा को यह एहसास हो गया है कि कांग्रेस पार्टी अब खत्म हो रही है। आप प्रदेश अध्यक्ष ने कहा आने वाले दिनों में कई बड़े और अच्छे नेता आप का दामन थामेंगे।

Tags

Next Story