आप को मिला एक और साथी : छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय वर्मा आम आदमी पार्टी में शामिल हुए

आप को मिला एक और साथी : छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय वर्मा आम आदमी पार्टी में शामिल हुए
X
अजय वर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का दिल्ली मॉडल, जनता के प्रति उनकी ईमानदार कार्य शैली और वादा पूरा करने की प्रतिबद्धता ने उन्हें आम आदमी पार्टी की ओर आकर्षित किया है। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अपनी सियासी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी को आज एक बड़ी सफलता मिली है। छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय वर्मा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी का प्रदेश संगठन लगातार मजबूत हो रहा है। अजय वर्मा, कुर्मी (मनवा) समाज का सफल नेतृत्वकर्ता और समाज सेवी हैं। अजय वर्मा पूर्व में छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। 2013-14 में उन्होंने रायपुर लोकसभा से चुनाव भी लड़ा है।

आज प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने अजय वर्मा को टोपी पहनाकर सदस्यता दिलाई। अजय वर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का दिल्ली मॉडल, जनता के प्रति उनकी ईमानदार कार्य शैली और वादा पूरा करने की प्रतिबद्धता ने उन्हें आम आदमी पार्टी की ओर आकर्षित किया है। कोमल हुपेंडी ने कहा कि अजय वर्मा के प्रवेश से आम आदमी पार्टी के संगठन को और मजबूती मिलेगी। हम सभी कार्यकर्ताओं की ओर से उनका स्वागत अभिनंदन और हम सभी को आने वाले दिनों में उनके लंबे राजनैतिक अनुभव का लाभ अवश्य मिलेगा। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी नेता सूरज उपाध्याय, उत्तम जायसवाल, कमल नायक, शीत चन्द्राकर, देवलाल नरेटी, तेजेन्द्र तोडेकर और पार्टी कार्यकर्ता, समर्थक उपस्थित थे।

Tags

Next Story