CG Politics- 'आप' का सीएम पर पलटवार : हुपेंडी बोले- राज्य सरकार को सता रहा ईमानदार पार्टी का डर...

CG Politics- आप का सीएम पर पलटवार : हुपेंडी बोले- राज्य सरकार को सता रहा ईमानदार पार्टी का डर...
X
आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने सीएम के टीम B वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, सीएम भूपेश बघेल को आम आदमी पार्टी का डर सता रहा है। हमारी पार्टी 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं इससे सीएम भूपेश घबराए हुए हैं। पढ़िए पूरी खबर....

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बज चूका है, जिसको लेकर अब राजनितिक बयानबाजी भी तेज हो गयी है। बीते दिनों पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) को टीम B कहा था। सीएम भूपेश बघेल के इस बयान पर आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने पलटवार किया है।

आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने सीएम के टीम B वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, सीएम भूपेश बघेल को आम आदमी पार्टी का डर सता रहा है। हमारी पार्टी 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं इससे सीएम भूपेश घबराए हुए हैं। इस चुनाव में जनता तय करेगी की कौन A टीम है और कौन टीम B है, प्रदेश में इस बार एक ईमानदार सरकार बनेगी।

झीरम घाटी कांड को लेकर साधा निशाना

आप प्रदेश प्रवक्ता विजय कुमार झा ने झीरम घाटी कांड(Jheeram Valley incident) को लेकर कांग्रेस और बीजेपी पर तगड़ा हमला बोलते हुए कहा कि, बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां नहीं चाहती कि झीरम घाटी कांड की जांच हो और सत्य जनता के सामने आये। दोनों ही पार्टियों द्वारा इस कलंकित घटना की जांच ना करवाना काफी दुखद है। राज्य में 15 साल सत्ता में रहने के बाद भी बीजेपी ने इस मामले की जांच क्यों नहीं कराई।

आप के सत्ता में आते ही होगी जांच-विजय कुमार

उन्होंने आगे कहा कि, सीएम भूपेश बघेल जो पहले हर जगह यह दावा करते थे कि साक्ष्य मेरी जेब में है। सरकार बनने के बाद भी उन्होंने कोई जांच क्यों नहीं कराई है विद्याचंद शुक्ल और नंदकुमार पटेल जैसे वरिष्ठ नेताओं के परिजन आज भी न्याय की आश में उम्मीद लगाए बैठे हैं। बीजेपी और कांग्रेस वाले सिर्फ और सिर्फ इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं। आम आदमी पार्टी के सत्ता में आते ही सबसे पहले इस पूरी घटना की जांच करायी जाएगी और सत्य जनता के बीच लाया जायेगा।

Tags

Next Story