CG Politics : छत्तीसगढ़ में सियासी जमीन की तलाश में आप, कल सीएम केजरीवाल और मान का रोड शो

रायपुर। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान शुक्रवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर होंगे। छत्तीसगढ़ के चुनावी रण में इस बार आम आदमी पार्टी ने भी प्रत्याशी उतारे हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान कल रोड शो करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली और पंजाब के बाद अपने राजनितिक दायरे को बढ़ाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के रण में इस बार आप ने भी अपने प्रत्याशी उतारे है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान और राष्ट्रीय संगठन महासचिव संदीप पाठक कल दोपहर 1.30 बजे रायपुर पहुंचेंगे, जहां से दोनों मुख्यमंत्री अकलतरा जायेंगे और चुनावी रोड शो करेंगे। आप ने अकलतरा से आनंद प्रकाश मिरी को अपना प्रत्याशी बनाया है। 4 नवंबर को मस्तूरी और कवर्धा में वोटिंग होनी है, ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा की छत्तीसगढ़ की रेस में आप अपनी जगह बना पाती है या नहीं। अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान पहले भी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ चुके हैं, लेकिन कल का दिन आप पार्टी और उनके समर्थकों के लिए बड़ा दिन है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS