'आप' का आरोप : रामायण महोत्सव में बाहरी और स्थानीय कलाकारों को भुगतान पर उठाए सवाल, कहा-ये छत्तीसगढ़िया कलाकारों का अपमान

आप का आरोप : रामायण महोत्सव में बाहरी और स्थानीय कलाकारों को भुगतान पर उठाए सवाल, कहा-ये छत्तीसगढ़िया कलाकारों का अपमान
X
आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने एक बिल शेयर कर छत्तीसगढ़िया कलाकारों से भेदभाव का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रख्यात कवि कुमार विश्वास सहित बाहरी कलाकारों को हुए लंबे-चौड़े भुगतान पर भी सवाल खड़े किये हैं। पढ़िए पूरी खबर...

मनोज नायक-रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आयोजित सरकारी रामायण महोत्सव को लेकर आम आदमी पार्टी ने सवाल खड़े किये हैं। छत्तीसगढ़ के कलाकार और बाहरी कलाकारों को दिए गए पारिश्रमिक को लेकर सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने एक बिल शेयर कर छत्तीसगढ़िया कलाकारों से भेदभाव का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रख्यात कवि कुमार विश्वास सहित बाहरी कलाकारों को हुए लंबे-चौड़े भुगतान पर भी सवाल खड़े किये हैं।


कुमार विश्वास को लेकर साधा निशाना

कोमल हुपेंडी ने कहा कि, सरकार ने रामायण महोत्सव में राज्य के रामनामी समुदाय के सबसे बड़े कलाकार गुलाराम रामनामी को महज 33 हज़ार रुपए दिए गए। जबकि कुमार विश्वास को इसी आयोजन में रामनामी कलाकार के मुकाबले 180 गुना अधिक, 60 लाख रुपए दिए। आखिरकार छत्तीसगढ़ माटी के कलाकार के साथ ऐसा सरकार ने क्यों किया।

सभ्यता से हो रही राजनितिक छेड़छाड़

कोमल हुपेंडी ने कहा है कि, छत्तीसगढ़ की जनता देख रही है कि, केवल सरकार छत्तीसगढ़िया हितैषी होने की बात जरुर करती है, लेकिन छत्तीसगढ़ की माटी, यहां की संस्कृति, यहां की सभ्यता के साथ राजनीति कर रहे हैं, छेड़छाड़ कर रहे हैं, जिसे प्रदेश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी और आने वाले समय में होने वाले चुनाव में जनता सबक सिखाएगी।

Tags

Next Story