sports : इंडियन नेशनल बेंच प्रेस एंड डेडलिफ्ट चैंपियनशिप के विजेता बने अभय

sports : इंडियन नेशनल बेंच प्रेस एंड डेडलिफ्ट चैंपियनशिप के विजेता बने अभय
X
छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टर एसोसिएशन और भिलाई पावर लिफ्टर एसोसिएशन की ओर से बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट की राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन 25 से 27 अगस्त 2023 तक भिलाई सेक्टर 6 के कालीबाड़ी में आयोजित की गई थी। पढ़िए पूरी खबर.....

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर (Bhilai city)में 29वीं इंडियन नेशनल बेंच प्रेस एंड डेडलिफ्ट चैंपियनशिप(ndian National Bench Press and Deadlift Championship) 2023 का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में तक़रीबन 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिनमे सब जूनियर टीन्स, जूनियर, सीनियर और मास्टर चार कैटेगरी में देश भर से आए महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया। सब जूनियर वर्ग में राजनांदगांव जिले (Rajnandgaon district)के अभय कोसा (Abhay Kosa)ने सुपर टीन बॉय ऑफ इंडिया 2023 बेंच प्रेस का खिताब जीतकर, छत्तीसगढ़ को पहले स्थान पर काबिज किया, तो वहीं गोवा को दूसरा और कर्नाटक को तीसरा स्थान मिला।

बातचीत के दौरान पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और अंतर्राष्ट्रीय मेडलिस्ट, खिलाड़ी उत्तम कुमार साहू (national media in-charge of Power Lifting Association and international medalist player Uttam Kumar Sahu)ने बताया कि, यह प्रतियोगिता नेशनल पावर फेडरेशन की ओर से आयोजित की गई थी। छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टर एसोसिएशन (Chhattisgarh Power Lifter Association)और भिलाई पावर लिफ्टर एसोसिएशन की ओर से बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट की राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन 25 से 27 अगस्त 2023 तक भिलाई सेक्टर 6 के कालीबाड़ी में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग राज्यों से आए लगभग 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया। महिलाओं ने इस आयोजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता को देखने के लिए छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों से भी लोग पहुंचे।

छत्तीसगढ़ के 60 खिलाड़ियों ने की शिरकत

इंडियन नेशनल बेंच प्रेस एंड डेडलिफ्ट चैंपियनशिप 2023 (Indian National Bench Press and Deadlift Championship 2023)के आयोजन के सदस्य प्रशम दत्ता ने बताया कि, इस चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के लगभग 60 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। खिलाड़ियों की मेहनत और बेहतर प्रदर्शन के दम पर छत्तीसगढ़ पहले स्थान पर रहा, जिससे पूरे राज्य का गौरव बढ़ा है। इस आयोजन में गोवा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, बिहार, आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों से खिलाड़ी यहां हिस्सा लेने पहुंचे थे। इसमें गोवा दूसरे और कर्नाटक तीसरे स्थान पर रहा।

सुपर टीन ब्वाय ऑफ इंडिया का मिला ख़िताब

इंडियन नेशनल बेंच प्रेस एंड डेडलिफ्ट चैंपियनशिप में सब जूनियर वर्ग में राजनांदगांव के अभय कोसा ने सबको पछाड़ कर चैंपियन बने। उन्होंने बेंच प्रेस में 135 किलोग्राम वजन को उठाकर 94.6 अंक हासिल किए। इसके साथ ही जहां आयोजन में छत्तीसगढ़ चैंपियन हुआ तो वहीं अभय को सुपर टीन ब्वाय ऑफ इंडिया 2023 इन बेंच प्रेस का खिताब मिला। गोवा और कर्नाटक दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

Tags

Next Story