ABVP कार्यकर्ताओं ने किया PTRSU का घेराव, पुलिस और छात्रों के बीच हुई झड़प

ABVP कार्यकर्ताओं ने किया PTRSU का घेराव, पुलिस और छात्रों के बीच हुई झड़प
X
छात्रों से जुड़ी दर्जनों समस्याओं के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्रदर्शन करने पहुंचे थे। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के कैंपस में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। दरअसल यहां छात्रों से जुड़ी दर्जनों समस्याओं के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्रदर्शन करने पहुंचे थे। प्रदर्शनकारी कैंपस में कुलपति के दफ्तर का घेराव करने आगे बढ़ रहे थे। इतने में कैंपस के मेन गेट पर ही पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक लिया।

पुलिस द्वारा बलपूर्वक रोके जाने से छात्र नेता भड़क गए और बैरिकेड के दूसरी तरफ से जाने की कोशिश करने लगे। इस दौरान कुछ नेताओं और पुलिसकर्मियों के बीच झूमाझटकी भी हुई। इसके बाद छात्र नेता वहीं बैठकर धरना देने लगे।

छात्र संगठन का कहना है कि प्रवेश व परीक्षा शुल्क में कटौती, ऑनलाइन पोर्टल में लगातार आ रही दिक्कत, मार्कशीट सही समय पर न मिलना जैसी बातों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। हम चाहते हैं कि यूनिवर्सिटी द्वारा कमेटी बनाई जाए जिसमें यूनिवर्सिटी के कुलपति, कुलसचिव व यूनिवर्सिटी के प्रमुख प्रोफेसर और छात्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले लोग शामिल हों। ताकि छात्रों की समस्या को सुना जाए और इसकी मॉनिटरिंग हो।

Tags

Next Story