आग का शोला बना एसी कोच : यात्रियों के बीच मची अफरा-तफरी, पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस में दो बार लगी आग...

बिलासपुर- ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के बीच उस वक्त भगदड़ मच गई, जब पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस में भीषण आग लग गई। यह आग एक बार नहीं, बल्कि दो बार लगी है। आग की लपटों की वजह से लोग इधर-उधर भागते हुए नजर आए। हालत ऐसे हो गए कि, किसी तरह अपनी जान बचा ली जाए। गाड़ी संख्या 18425 ओडिशा के पुरी की तरफ जाती है, अगर इस घटना की बात की जाए तो शनिवार शाम साढ़े 7 बजे इस ट्रेंने के डिस्क ब्रेक जाम हो गए, जिसकी वजह से एसी कोच के नीचे की तरफ आग लग गई। आनन-फानन में सभी यात्री ट्रेन से नीचे उतरे, तब जा कर आग को बुझाया गया।

दो बार कैसे लगी आग...
ट्रेन में आग पर काबू पाने के बाद रवाना किया गया, लेकिन 4 किलोमीटर के बाद ही फिर से आग लग गई। जिसके बाद यात्रियों के बीच भगदड़ मचने लगी, इस बार ट्रेन स्टेशन से काफी दूर जंगल के किनारे रोक दी गई थी। जिसके कारण यात्री काफी परेशान थे, हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं, कुछ लोगों को मामूली चोटें आई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS