Accident: नाबालिग की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर मचाया हंगामा, पुलिस बल पर किया पथराव

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद (gariyabandh) जिले के मालगांव में नेशनल हाइवे (national highway) पर सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में नाबालिग लड़के की मौत हो गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने जिला अस्पताल (district hospital) में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ किया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल (police force) तैनात करना पड़ा। वहीं गुरूवार सुबह से ही ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे जाम कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार रात लगभग 10 बजे नेशनल हाइवे मालगांव पुल में हुमन निषाद उम्र 16 वर्ष टहल रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक ने उसे अपने चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, हुमन निषाद और बाइक चालक दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोग दोनों को जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने हुमन निषाद को मृत घोषित कर दिया।
गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर मचाया हंगामा
इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने घायल बाइक चालक की भी जमकर धुनाई कर दी और उसकी बाइक को आग लगा दिया। फिर अस्पताल (hospital) में तोड़फोड़ कर हंगामा करने लगे। अस्पताल प्रबंधन (hospital management) की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को रोकना चाहा तो उन्होंने पुलिस पर ही पथराव शुरू कर दिया। एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक ने जैसे-तैसे मोर्चा संभाला और अस्पताल में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
ग्रामीणों ने किया नेशनल हाइवे जाम
वहीं गुरूवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। इधर तोड़फोड़ से नाराज अस्पताल प्रबंधन और ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ भी आक्रोशित हैं। इस मामले में आज वे एसपी से भी मिलने वाले हैं। दूसरी तरफ ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे जाम कर दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS