Accident: बगबुड़ा नाला के पास एटीएम कैश वैन और पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत

X
By - Ck Shukla |4 March 2023 6:54 PM IST
पलारी। लवन चौकी अंतर्गत बगबुड़ा नाला के पास एक एटीएम कैश वैन और पिकअप में आज जबरदस्त भिडंत हो गई। इस टक्कर में किसी तरह की जन हानि नहीं हुई है। हालांकि कुछ समय के लिए पिकअप वाहन के चालक की जान जोखिम में आ गई थी। चालक अंदर फस गया था जिसे सकुशल बाहर निकालने के लिए राड, गैसकटर, जेसीबी का सहारा लेना पड़ा है। पुलिस और जनसहयोग से पिकअप के चालक को सूझबूझ क साथ बाहर निकाला गया। चालक को सीएससी अस्पताल लवन में एडमिट किया गया ड्राइवर अभी सुरक्षित बताया जाता है।
Next Story
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS