Accident : बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत

Accident  : बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत
X
नेशनल हाईवे 30 (National Highway 30) में बोलेरो वाहन ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि,मोटरसाइकिल में सवार दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर...

कुलजोत संधु - फरसगांव । छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले (Kondagaon district )के नेशनल हाईवे 30 (National Highway 30) में बोलेरो वाहन ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि,मोटरसाइकिल में सवार दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौकेे पर पहुंची। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बनियागाँव ( village Baniyagaon of Kotwali police station area )का है।

अनियंत्रित कार राहगीर को टक्‍कर मारकर घर में जा घुसी, चलती बाइक पर गिरा बिजली का तार

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर (Ambikapur) के नेशनल हाईवे 130 के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर राहगीर को ठोकर मारते हुए घर में घुस गई। वहीं दूसरी ओर चलती बाइक पर बिजली तार गिर गया। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला लखनपुर, गांधीनगर थाना क्षेत्र (Lakhanpur, Gandhinagar police station area) का है।

घायल जिला अस्पताल भेजे गए

पहली घटना में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर राहगीर को ठोकर मारते हुए घर में घुस गई। इसके बाद घायल राहगीर को इलाज के लिए अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसके साथ ही घर में लगे सेटर भी डैमेजी हो गया। यह पुरा घटना लखनपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 130 का है।

चलती बाइक पर गिरा बिजली का तार, पिता सहित दो बच्चें

दूसरी घटना गा्रम तुर्रापानी की है। जहां चलती बाइक पर बिजली का तार गिर गया। इस हादसे में पिता सहित दो मासूम बच्चे घायल हो गए। इसके बाद तीनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उनका इलाज चल रहा है।

Tags

Next Story