Accident : जिले में दो बड़े सड़क हादसे, मरने वालों में 5 लोग शामिल...

Accident : जिले में दो बड़े सड़क हादसे, मरने वालों में 5 लोग शामिल...
X

रामचरित द्विवेदी/मनेन्द्रगढ़- छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में सड़क हादसा हो गया। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है। नेशनल हाइवे 43 में स्थित ग्राम बरबसपुर क्षेत्र की पूरी घटना है। मौके पर पहुंची नागपुर चौकी पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।

बीती रात लगभग 11:00 बजे चोघड़ा मनेन्द्रगढ़ के रहने वाले दल सिंह और राहुल सिंह मोटरसाइकिल से मनेन्द्रगढ़ से बैकुंठपुर की ओर जा रहे थे। इस दौरान उनकी मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई, इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए हैं। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है। वहीं दूसरी घटना बुधवार की सुबह लगभग 11:00 बजे हुई, जब शराब के नशे में धुत्त कार चालक ने सड़क की दूसरी दिशा से आ रहे दो मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मार दी, इस हादसे में दो युवकों समेत एक युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना के बाद मृतक शंकर राय के परिजन अस्पताल में पहुंच गए हैं, जबकि मृतक युवक-युवती के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मृतकों की पता साजी करने का प्रयास कर रही है।


Tags

Next Story