Accident : चलती बस में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे 45 यात्री

Accident  :  चलती बस में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे 45 यात्री
X
गुप्ता ट्रेवल्स बस(Gupta Travels bus) में अचानक आग लग गई। आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यात्री घबरकर चिल्लाने लगे। इसके बाद इसकी सूचना फायरब्रिगेड (fire brigade )की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड की टीम पहुंची और आग बुझाने में लग गई। पढ़िए पूरी खबर...

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में जगदलपुर (Jagdalpur)से उमरकोट ओड़िशा (Umarkot Odisha )जाने वाली गुप्ता ट्रेवल्स बस (Gupta Travels bus) में अचानक आग लग गई। आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यात्री घबरकर चिल्लाने लगे। इसके बाद इसकी सूचना फायरब्रिगेड ( fire brigade )की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड की टीम पहुंची और आग बुझाने में लग गई। बताया जा रहा है कि, ड्राइवर ने जैसे-तैसे बस रोका और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर उतारा गया।

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा ओडिशा के बोरीगुम्मा ( Borigumma in Odisha)के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि, बस में 45 यात्री सवार थे। यह बस जगदलपुर से ओडिशा की ओर जा रही थी तभी बोरिगुमा के पास गुप्ता ट्रेवल्स बस की टायर फट गई। बस की टायर से बस में आग लग गई। आग लगने से यात्रियों में अफरा - तफरी मच गई। इसकी सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड की मौके पर टीम पहुंची और आग बुझाने में लग गई। वही कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पा लिया गया। वही बस बस पूरी तरह से जलकर गया था।



Tags

Next Story