Accident : चलती बस में लगी आग, 17 स्कूली बच्चे और 2 शिक्षक बाल-बाल बचे.. टायर फटने के बाद लगी बस में आग

सुमित बड़ाई - बांदे-कांकेर । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले (Kanker district) में चलती बस का टायर अचानक फट गया। टायर फटने से बस में आग लग गई। आग लगते ही सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित उतार लिया गया। देखते देखते ही बस जलकर खाक हो गया। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम (police and fire brigade team)को दी गई । सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। मामला ताड़ोकी थाना क्षेत्र (Tadoki police station area.) का है।
मिली जानकारी के अनुसार, देर रात नारायणपुर से बिलासपुर (Narayanpur to Bilaspur)जा रही यात्री बस का टायर अचानक फट गया। टायर फटते से ही बस में आग लग गई। आग लगते ही सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित उतार लिया गया, देखते देखते ही बस जलकर खाक हो गया। सके बाद इसकी सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लग गए। बताया जा रहा है कि, बस में राम कृष्ण मिशन के 17 बच्चे और 2 शिक्षक भी सवार थे, जो खेल प्रतियोगिता में भाग लेने बिलासपुर जा रहे थे। सभी छात्र सुरक्षित हैं। फिलहाल किसी तरह की कोई जानहानि नही हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS