Accident : मजदूरों से ठसाठस भरी ट्रैक्टर को हाईवा ने ठोंका, दो महिलाओं की मौके पर मौत.. 9 हो गईं घायल

सूरज सिन्हा - बेमेतरा । छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले (Bemetara district)में मजदूरों से भरी ट्रैक्टर और हाइवा में जबरदस्त भिड़ंत हो गई । इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर मौत हुई है। वहीं 9 लोग घायल हो गए। इस हादसे के बाद लोगों में अफरा - तफरी मचा गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस (police ) मौके पर पहुंची। मामला साजा थाना क्षेत्र (Saja police station area)का है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना ग्राम पिपरिया की है।बताया जा रहा है कि , ट्रैक्टर मजदूरों को काम पर जाने के लिये लेकर जा रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार हाइवा ने ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार टक्कर मारदी,इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। वही 9 लोग घायल हो गए। इसकी सूचना 102 और 108 की टीम को दी गई । लेकिन 102 और 108 के कर्मचारी हड़ताल पर होने से कारण नही पहुंची पाया। इसके बाद परिजन निजी वाहन से घायलों को उपचार के लिए लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS