Accident: दशहरे के दिन बुझ गए तीन घरों के चिराग, सड़क हादसे में हुई मौत

नौसाद अहमद- सूरजपुर। दशहरे की रात उस वक्त तीन परिवारों की खुशियां मातम में बदल गई। जब बाइक पर सवार तीन युवक दशहरा (dussehra) देखकर अपने घर जा रहे थे और सड़क हादसे का शिकार हो गए। छत्तीसगढ़ के सूरजपु-बनारस (surajpur-banaras) मुख्य मार्ग पर बस और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।



मिली जानकारी के अनुसार, सोनगरा के रहने वाले अविनाश राजवाड़े, परमेश्वर राजवाड़े और प्रेमसाय राजवाड़े एक ही बाइक पर सवार होकर दशहरा (dussehra) देखकर लौट रहे थे। इस दौरान विपरीत दिशा से महान थ्री खदान से एसईसीएल कर्मचारियों को लेकर वापस आ रही बस से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मर्चुरी में रखवाकर जांच में जुट गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS