ग्राम पंचायत में हादसा : बैठक के दौरान भर-भराकर गिरा छज्जा, पंच समेत ग्रामीण हुए चोटिल, घायलों में बच्चे भी शामिल

ग्राम पंचायत में हादसा : बैठक के दौरान भर-भराकर गिरा छज्जा, पंच समेत ग्रामीण हुए चोटिल, घायलों में बच्चे भी शामिल
X
ग्रामसभा की बैठक के दौरान अचानक छत का प्लास्टर भर-भराकर गिर गया। इससे यहां मौजूद ग्रामीण और पंच चोटिल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़िए पूरी खबर...

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के करतला जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सुपातराई में ग्रामसभा की बैठक के दौरान अचानक छत का प्लास्टर भर-भराकर गिर गया। इससे यहां मौजूद ग्रामीण और पंच चोटिल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद यहां हफकंप मच गया। बताया जा रहा है कि दो माह पहले ही पंचायत भवन का मरम्मत कराया गया था।

बैठक के दौरान भर-भराकर गिरा प्लास्टर

बताया जा रहा है कि जनपद पंचायत की सीईओ सीमा पात्रे 16 सितंबर को ग्राम पंचायत पहुंची थी। उन्होंने पंचायत भवन में बैठक लेकर नामांतरण, बटांकन, फौती, पेंशन, राशन कार्ड के आवेदन लंबित नहीं रहने और समय पर निराकरण के निर्देश देते हुए ग्रामसभा की बैठक कराने के लिए कहा था। निर्देशानुसार पंचायत भवन में ग्रामसभा की बैठक बुलाई गई। इसमें सरपंच राजकुमारी कंवर, सचिव उदय मन्नेवार, गौठान अध्यक्ष राधेश्याम पटेल, पंच बुधवारा बाई यादव सहित अन्य पंच, उपसरपंच और ग्रामवासी उपस्थित रहे। बैठक खत्म होने ही वाली थी कि एकाएक सीलिंग पंखा के आसपास का प्लास्टर भर-भराकर नीचे गिर पड़ा।

पंच, ग्रामीण और बच्चे घायल

पंखा क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ यहां सामने बैठे ग्रामीण चोटिल हो गए। पंच बुधवारा बाई के अलावा एक वृद्ध सहित कुछ बच्चे भी घायल हुए हैं जो परिजन के साथ आये थे। इस घटना में आधा दर्जन ग्रामीण को चोटें आई है। वृद्ध के सिर और कंधे, पीठ में चोट आई है, जिसमें टांका लगाना पड़ा। एक-दो बच्चे भी चोटिल हुए हैं। इस घटना के दौरान उपस्थित ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि दो माह पहले ही लगभग 25 साल पुराने पंचायत भवन का मरम्मत और रंगरोगन कराया गया था। देखिए वीडियो-



Tags

Next Story