केशकाल घाट में हादसा : ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर बस बड़े पत्थर से टकराई, ड्राइवर सहित 10 यात्री फंसे, CRPF की टीम ने बाहर निकालकर घायलों को पहुंचाया अस्पताल

केशकाल घाट में हादसा : ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर बस बड़े पत्थर से टकराई, ड्राइवर सहित 10 यात्री फंसे, CRPF की टीम ने बाहर निकालकर घायलों को पहुंचाया अस्पताल
X
जगदलपुर से आ रही यात्री बस ​अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा बस का ब्रेक फेल होने से हुआ है। पढ़िए पूरी खबर...

केशकाल। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। खबर है कि आज सुबह जगदलपुर से आ रही एक यात्री बस ​अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा बस का ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ है। फिलहाल सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची CRPF की टीम बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में लगी रही।

जानकारी के अनुसार महिंद्रा ट्रेवल्स की बस आज सुबह-सुबह जगदलपुर से रायपुर की ओर आ रही थी, लेकिन इसी दौरान केशकाल घाट पर अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया। हादसे में ड्राइवर सहित 10 यात्री घायल हो गए। हादसे में घायलों को उपचार के लिए केशकाल अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। देखिए वीडियो-

CRPF की टीम ने बचायी जान

मौके पर पहुंचे सीआरपीएफ के जवान ने बताया कि हादसे के दौरान हम पेट्रोलिंग पर ही थे। मौके पर पहुंचे तो ड्राइवर बस में फंसा हुआ था, उसे तत्काल बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया। उन्होंने बताया कि बस में सवार 20-21 यात्री घायल हो गए है। देखिए वीडियो-


Tags

Next Story