हादसा: पानी की टंकी में डूबने से मासूम की मौत, बोर का स्विच बंद करने गई थी माँ

हादसा: पानी की टंकी में डूबने से मासूम की मौत, बोर का स्विच बंद करने गई थी माँ
X
पानी की टंकी में डूबने से मासूम बच्चे की मौत हो गई। माँ बोर का स्विच बंद करने के लिए अंदर गई थी। पढ़िए पूरी खबर....

कुलजोत संधु- कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के जिला कोंडागांव में पानी की टंकी में डूबने से मासूम बच्चे की मौत हो गई। माँ बोर का स्विच बंद करने गई थी तभी बच्चा खेलते-खेलते पानी की टंकी में गिर गया। फरसगांव थाना क्षेत्र चेरबेड़ा गांव का है मामला।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चेरबेड़ा, फरसगांव में 3 वर्षीय राज नेताम, पिता हिरामन नेताम की घर के समीप बने पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई। 3 साल का मासूम अपनी माँ के साथ बाहर खेल रहा था, तभी माँ बोर का स्विच बंद करने के लिए अंदर गई। उसी दौरान मसूम बाल्टी के ऊपर पैर रखकर पानी की टंकी में झांकने लगा। बाल्टी का संतुलन बिगड़ने से बच्चा टंकी में गिर गया। माँ ने तत्काल बच्चे को टंकी से बाहर निकाला और परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजन बच्चे को फरसगांव अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।

Tags

Next Story