Accident: क्रेशर खदान में हादसा, पत्थर गिरने से मजदूर की मौत

Accident: क्रेशर खदान में हादसा, पत्थर गिरने से मजदूर की मौत
X
एक पत्थर टूटकर क्रेशर ऑपरेटर के उपर गिर पड़ा, यह देख पास में ही काम कर रहे लोग उसे लेकर बिलासपुर अस्पताल गए ,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पढ़िए पूरी खबर...

मुंगेली। जिले के सरगांव थाना के अंतर्गत खमारडीह गांव (Khamardih village) के क्रेशर प्लांट (crusher plant) में काम के दौरान एक मजदूर के उपर पत्थर गिरने से उसकी मौत हो गई. मृतक क्रेशर प्लांट में आपरेटर था, और रात में पत्थर तोड़ने का काम कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम(postmortem)के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरगांव थाना (Sargaon police station) के खमारडीह गांव के क्रेशर प्लांट में पत्थर तोड़ने का काम चल रहा था। तभी अचानक एक पत्थर टूटकर क्रेशर ऑपरेटर (crusher operator) के उपर गिर पड़ा, यह देख पास में ही काम कर रहे लोग उसे लेकर बिलासपुर अस्पताल (Bilaspur hospital) ले गए ,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों सहित ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए क्रेशर प्लांट का घेराव कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझा-बुझा कर शांत करवाया। फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Tags

Next Story