हादसे ही हादसे : सड़क किनारे चल रहे युवक को ट्रक ने रौंदा, मार्निंग वाक पर निकले लाइनमैन की जान बाइक सवार ने ली, ट्रैक्टर में दो दब मरे

जांजगीर-चांपा/गरियाबंद। अलग-अलग तीन सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई है। एक दुर्घटना में ट्रैक्टर पलटने से सवार दो लोगों की मौत हो गई, वहीं दो घायल है। वहीं दूसरे हादसे में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे जा रहे युवक को रौंद दिया, जिसके उसकी मौके पर ही मौत हो गई। तीसरे मामले में मॉर्निंग वॉक पर निकले बिजली विभाग के लाइनमैन की तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से मौके पर ही मौत हो गई। तीनों ही घटनाओं की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
दरअसल गरियाबंद जिले के पीपरछेड़ी थानाक्षेत्र के केरगांव में सोमवार को एक ट्रैक्टर में चार लोग सवार होकर खेत की जोताई कर वापस लौट रहे थे। इसी बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और ट्रैक्टर सवार सभी उसके नीचे दब गए। कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया। ट्रैक्टर पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल है। घायलों को इलाज के लिए रायपुर रिफर किया गया है। मृतकों में अश्ववनी नेताम (28) और धीरज टेकाम (13) शामिल है।
सड़क किनारे जा रहे एक युवक को ट्रक ने रौंदा
वहीं दूसरी घटना जांजगीर-चांपा जिले की है। जिले के कैथा गांव में तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे जा रहे एक युवक को रौंद दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम धरम लाल कश्यप बताया जा रहा है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया, जिसे घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने शांत कराया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यक्ति को बाइक चालक ने मारी ठोकर, मौत
तीसरा हादसा कांकेर जिला का है। यहां दमकसा में बिजली विभाग में लाइनमैन डौंडी के बन्धिया पारा निवासी हृदय राम हल्बा (50 वर्ष) बुधवार स सुबह मॉर्निंग वॉक में निकला था। इस दौरान भानु दल्ली मुख्य मार्ग पर पुलिस बेरियर के आगे एक अज्ञात बाइक चालक ने उसे ठोकर मार दिया और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद हृदय राम को डौंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS