हादसा या शिकारियों की करतूत : खेत में मरा मिला भालू, पीठ पर चोट के निशान.. पास ही बिजली का तार भी गिरा था...

राहुल यादव-लोरमी। छत्तीसगढ़ के लोरमी अंचल के खुड़िया वन क्षेत्र में भालू का शव मिला है। भालू की पीठ पर चोट के निशान साफ देखे जा सकते हें। इससे लगता है कि भालू की मौत हादसा न होकर शिकारियों की करतूत हो सकती है। लेकिन वन विभाग के अनुसार, तूफान की वजह से गिरे बिजली तार की चपेट में आने से भालू की मौत हुई है।

बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही इस वन क्षेत्र में जंगली भालू ने युवक पर हमला किया था, जिसकी हालत गंभीर है। वहीं शुक्रवार की सुबह ग्राम पंचायत दुल्लापुर के खेत में जंगली भालू का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे और भालू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
बिजली तार की चपेट में आया भालू : वन विभाग
वहीं इस मामले को लेकर खुड़िया रेंजर लछमन दास पात्रे ने बताया कि, कल रात इस क्षेत्र में आंधी-तूफान आया था, जिससे 11 केवी बिजली तार टूट गया। हो सकता है कि, भालू रात में पानी पीने के लिए यहां पर आया होगा। इस दौरान वह बिजली तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
भालू की मौत का अफसोस : बिजली विभाग
इस मामले को लेकर बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर खगेश सिंह का कहना है कि, कल रात के आंधी-तूफान के बाद यहां बिजली का तार टूट गया था, जिसे आज सुबह जोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि, भालू की मौत का अफसोस हमें भी है।

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS