हादसा या हत्या : सड़क हादसे में अज्ञात युवक की मौत, पास मिला प्रेस कार्ड...

हादसा या हत्या : सड़क हादसे में अज्ञात युवक की मौत, पास मिला प्रेस कार्ड...
X
नया रायपुर के निमोरा गांव के पास सड़क हादसे में अज्ञात युवक की मौत हो गई। अज्ञात मृतक की उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है। वही जांच में मृतक युवक के पास से प्रेस कार्ड मिला है। आखिर कैसे हुई युवक की मौत...

रायपुर। नया रायपुर के निमोरा गांव के पास सड़क हादसे में अज्ञात युवक की मौत हो गई। अज्ञात मृतक की उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है। वही जांच में मृतक युवक के पास से प्रेस कार्ड मिला है। जिसमें युवक का नाम युवराज शुक्ला नाम लिखा हुआ है।

उल्लेखनीय है कि निमोरा गांव में आए दिन सड़क हादसे होते रहते है। वही आज सड़क हादसे में एक अज्ञात युवक की मौत होने की खबर सामने आई है। गांव के लोगों ने युवक को जैसे ही देखा हादसे की सूचना फौरन ही पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने युवक की तलशी ली तो युवक के पास से एक प्रेस कार्ड बरामद किया गया है। जिसमें युवक का नाम युवराज शुक्ला लिखा हुआ है। वही सोचने वाली बात यह है कि जांच के दौरान युवक के पास से कोई मोबाइल फोन नहीं मिला है। वही ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि देर रात युवक सड़क पर वैगन कार खड़ी करके शौच के लिए उतरकर होगा। जिस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस मृतक के परिजनों की तलाश कर रही है। यह मामला संदिग्ध है न ही युवक का नाम पता चल सका है न ही परिजनों का पता चल सका है फिलहाल पुलिस लगातार मृतक के परिजनों की पता कर रही है। सथा ही युवक की मौत कैसे हुई इसका भी पता लगाया जा रहा है। मामला राखी थाना इलाके का है।

Tags

Next Story