Accident : घर में जा घुसी यात्री बस, मकान मालिक के ऊपर गिरी दीवार, क्या थी हादसे की वजह... पढ़िए

अनिल उपाध्याय-सीतापुर। बुधवार की देर रात रायगढ़ से सासाराम बिहार(Raigarh to Sasaram Bihar,)जा रही यात्री बस ट्रक को बचाने के चक्कर मे नेशनल हाईवे (National Highway) से 50 मीटर दूर एक घर से जा टकराई। इस टक्कर से घर की दीवार टूटकर अंदर सो रहे 27 वर्षीय मकान मालिक सतीश बड़ा के ऊपर जा गिरी। दीवार की चपेट में आने के बाद घायल मकान मालिक मौके पर ही बेहोश हो गया। उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) लाया गया, जहाँ उपचार के बाद उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है।
इस दुर्घटना की वजह विधानसभा चुनाव को लेकर जांच पड़ताल के लिए लगाया गया बैरियर( barrier )बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पहले बैरियर घटना स्थल से सौ मीटर दूर लगाया गया था। जिसे वहाँ से हटाकर घटना स्थल के पास लगा दिया गया था। जहाँ सरगुजा और जशपुर जिले (Surguja and Jashpur districts )की सरहद पड़ती है। इस बात की जानकारी बस चालक को नहीं थी। जिस दौरान यह हादसा हुआ यात्री बस तेज रफ्तार से आ रही थी। बैरियर के पास पहुँचते ही एक ट्रक बैरियर पार कर बस के सामने आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में बस सड़क से 50 मीटर दूर घर से जा टकराई। गनीमत रही कि बस और ट्रक आमने-सामने नहीं भिड़ी, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था। बस चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। इस हादसे के बाद से बस चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS