Accident : स्कूल वैन में लगी आग, बाल बाल बचे बच्चे,वाहन चालक फरार

Accident : स्कूल वैन में लगी आग, बाल बाल बचे बच्चे,वाहन चालक फरार
X
आत्मानंद स्कूल की वैन में अचानक आग लग गई। इस हादसे के वक्त वैन में 6 बच्चे सवार थे। जिसमें से एक बच्ची झुलस गई। पढ़िए पूरी खबर ...

टेकचंद कारड़ा - तखतपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले (Bilaspur district)के आत्मानंद स्कूल (Atmanand School)की वैन में अचानक आग लग गई। इस हादसे के वक्त वैन में 6 बच्चे सवार थे। जिसमें से एक बच्ची झुलस गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला तखतपुर थाना क्षेत्र (Takhatpur police station area)का है।

मिली जानकारी के अनुसार, तखतपुर बालक हाई स्कूल के पास संचालित आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे वैन और अन्य संसाधनों से स्कूल जाते है। रोज की तरह स्कूल जा रहे थे। तभी गुरुद्वारा रोड ताम्रकार ज्वेलर्स के पास वैन में अचानकआग लग गई। आग लगते देख आनन - फानन में आसपास के लोगों ने पानी डालकर बुझाया और वैन में सवार बच्चे को दरवाजा खोल कर जब तक बाहर निकलते तब तक आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाली स्कूली छात्रा आराध्या केशरवानी पिता अतुल केसरवानी निवासी जनकपुर तखतपुर इस घटना में झुलस गई। जिसे तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । वह पटवारी अतुल केसरवानी की बेटी है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई । बताया जा रहा है कि, वैन में आग लगने का कारण अज्ञात है। मौके से वाहन चालक फरार हो गया है

Tags

Next Story