Accident: अहमदाबाद से आ रहा ट्रक गड्ढे से अनियंत्रित होकर पलटा, लोगों ने कहा-शिकायत के बाद भी नहीं बन रही सड़क

डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के राजनांदगाव जिले (Rajnandgaon district)में डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मन्दिर (Maa Bamleshwari Temple) के नाम पर विश्व प्रसिद्ध है,दूर-दूर से श्रद्धालुओं की भीड़ यहां दर्शन के लिए उमड़ती है। यहां से निकलने वाली रोड महाराष्ट्र (Maharashtra) से आने वाले दर्शनार्थियों का मुख्य केंद्र हैं। इस रोड को लेकर भाजपा ने कई बार आक्रोश रैली के माध्यम से ज्ञापन भी सौंप चुकी है लेकिन इसके बावजूद यह रोड अब तक नही बनी है। रविवार करीब शाम 4 बजे अहमदाबाद से आ रहा एक ट्रक गड्ढे में फसकर अनियंत्रित होकर पलट गया, इस रोड पर अक्सर कई बड़े सड़क हादसे होते हुए देखे गए हैं, फिर भी रोड की मरम्मत नहीं की जा रही है।
नहीं सुनती नगर निगम- स्थानीय लोग
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों (local people said, ने कहा कि, इस रोड पर अक्सर कई बड़े सड़क हादसे होते रहते हैं। इसको लेकर हमने निगम में कई बार ज्ञापन दिया। निगम अध्यक्ष तक को हमारे द्वारा अवगत कराया गया, लेकिन किसी भी अधिकारी या नेता का ध्यान इस ओर अब तक इस ओर नहीं गया है। नतीजतन हम इस ख़राब रोड में चलने को मजबूर है। शायद प्रसाशन किसी बड़ी दुर्घटना (Accident) के होने का इंतजार कर रही है।
विरोध-प्रदर्शन के बाद मिट्टी भर कर देते हैं पिचिंग-सुमित मिश्रा
भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष सुमित मिश्रा ( BJP Yuva Morcha president Sumit Mishra) ने बातचित में बताया कि, हम पिछले चार सालों से इस रोड को लेकर प्रदर्शन करते आ रहे हैं, लेकिन प्रशासन अभी तक प्रसाशन द्वारा रोड का निर्माण कार्य चालू नहीं किया गया है। जब-जब हमने विरोध-प्रदर्शन किया तब-तब रोड के गढ्ढों को मिट्टी से भर कर पिचिंग कर दिया जाता है। जबकि यह रोड नए स्तर से बनना चाहिए क्योंकि इस रोड में भारी वाहनों का आवागमन होता है, और सबसे बड़ी बात तो यह है कि, यह रोड महाराष्ट्र से माता के दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों के लिए (Maharashtra to visit Mata) मुख्य रोड हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS