ACCIDENT : लोहे की प्लेट्स भरा ट्रेलर पलटा, चिल्फी घाटी में लगा 7 किमी. लंबा जाम... देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो

ACCIDENT : लोहे की प्लेट्स भरा ट्रेलर पलटा, चिल्फी घाटी में लगा 7 किमी. लंबा जाम... देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो
X
बताया जा रहा है कि, लोहे की चादर लेकर ट्रेलर राजधानी रायपुर से राजस्थान के भिवाड़ी जा रहा थी। तभी रायपुर जबलपुर NH 30 चिल्फी घाटी नागमोड़ी इस हादसे में ड्राइवर और हेल्पर घायल हैं। पढ़िए पूरी खबर...

संतोष यादव - कवर्धा । छत्तीगसढ़ के कबीरधाम जिले (Kabirdham district) के चिल्फी घाटी नागमोड़ी (Chilfi Valley, Nagmodi)के पास ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ड्राइवर और हेल्पर घायल हैं। वहीं सड़क पर ट्रेलर के पलटने के बाद दोनों तरह 5 से 7 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। मामला चिल्फी थाना क्षेत्र (Chilfi police station area)का है। देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो (watch exclusive video)

बताया जा रहा है कि, लोहे की चादर लेकर ट्रेलर राजधानी रायपुर से राजस्थान के भिवाड़ी जा रहा थी। तभी रायपुर जबलपुर NH 30 चिल्फी घाटी नागमोड़ी इस हादसे में ड्राइवर और हेल्पर घायल हैं। वहीं सड़क पर ट्रेलर के पलटने के बाद दोनों तरह 5 से 7 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। क्रेन की मदद से ट्रेलर वाहन को रास्ते से हटाने का प्रयास किया जा रहा हैं। बड़ी गाड़ियों सहित यात्री बसे जाम फंसी हुई हैं। इसे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा हैं। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर ,हेल्पर को बोड़ला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।

Tags

Next Story