Accident : छत्तीसगढ़ में एक ही दिन दो यात्री बस हुए हादसे का शिकार, डेढ़ दर्जन यात्री हुए घायल

Accident : छत्तीसगढ़ में एक ही दिन दो यात्री बस हुए हादसे का शिकार, डेढ़ दर्जन यात्री हुए घायल
X
छत्तीसगढ़ के दो अलग - अलग जिलों से सड़क हादसा का मामला सामने आया है। पहली घटना कोरबा जिले से आया हैं । दूसरी घटना धमतरी जिले से आया है। पढ़िए कहां - कहां कितने लोग हुए घायल...

कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा (Korba)से पेंड्रा (Pendra) जाने वाली राम राम चिर्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि, सामने आ रहे ट्रेलर और बाइक को देखकर अनियंत्रित होकर बस सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। बस के टकराते ही यात्रियों में चीक पुकार मचा गई। इस हादसे में चालक सहित 12 यात्री घायल हो गए। इसके ।बाद इसकी सूचना डायल 112 को दी गई । सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल (hospital )में भर्ती कराया गया। इस हादसे कोई जनहानि नही हुई है। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र (Katghora police station area)के ग्राम बिंझरा की है।

बस ने पिकअप वाहन को मारी ठोकर ,6 लोग घायल

धमतरी । छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले (Dhamtari district)के एनएच 30 पर बस ने पिकअप वाहन को पीछे से ठोकर मार दी। इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए। इसके बाद इसकी सूचना मिलते ही पुलिस (police ) मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला बिरेझर थाना क्षेत्र (Birejhar police station area )का है।

Tags

Next Story