Accident : ऊर्जानगरी अब हादसों की नगरी बनी, कोयला लोड ट्रेलर पलटने से एक की मौत

उमेश यादव - कोरबा। छत्तीसगढ़ के उर्जाधानी के नाम से मशहूर कोरबा जिले (Korba district) की पहचान धीरे - धीरे अब हादसों की नगरी के रुप में होने लगी है। भारी वाहनों के कारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रोजाना हादसे होते हैं जिससे बेकसूर लोगों की जान चली जाती है। ऐसी ही एक घटना कटघोरा थाना क्षेत्र में हुई जहां ग्राम कसनिया नर्सरी मोड़ के पास कोयला लोड ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से मृतक की लाश को बाहर निकाला। मृतक की पहचान विनोद यादव के रुप में की गई है,जो मध्यप्रदेश के उमरिया जिले का रहने वाला था। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS