Accident : बाइक से गिरकर बस की चपेट में आई महिला, मौके पर हुई मौत

देवराज दीपक-सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ (Sarangarh) शहर में गौरव पथ (Gaurav Path)पर बस के नीचे दबकर बाइक सवार महिला की मौत हो गई, वहीं उसके पति को मामूली चोटें आई हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, किसान राइस मिल (Kisan Rice Mill)के सामने यह हादसा (accident)हुआ। मृतका केडार सारंगढ़ की रहने वाली थी। सारंगढ़-बिलासपुर सड़क पर शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे किसान राइस मिल के सामने तेज रफ्तार महाराजा बस की चपेट में आकर महिला की मौत हुई।
पत्नी की लाश से लिपटकर बिलखता रहा पति
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पति-पत्नी बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी उनकी बाइक सड़क किनारे खड़ी दूसरी बाइक से टकरा गई। इस टक्कर में पीछे सवार महिला सड़क पर गिर गई आर बस की चपेट में आ गई। हादसे के बाद पति अपनी पत्नी की लाश से लिपटकर बिलखता रहा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS