Accident : हार्वेस्टर पलटने से युवक की मौत, जा रहा था मशीन को ठीक कराने

Accident : हार्वेस्टर पलटने से युवक की मौत, जा रहा था मशीन को ठीक कराने
X
बताया जा रहा हैं कि, ताराचंद बारीक के अपने खेत में धान कटाई कर रहा था। इसी दौरान हार्वेस्टर मशीन खराब हो गए। जिसे ठीक करने के लिए युवक मेकेनिक के पास ले जा रहे थे । तभी रास्ते में अचानक हार्वेस्टर मशीन पलटा गया। पढ़िए पूरी खबर...

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले (Mahasamund district)में धान काटने का हार्वेस्टर मशीन अचानक पलटा गया। इसके नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई। इसके बाइ इसकी सूचना पुलिस (police )को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला बसना थाना क्षेत्र (Basna police station area)का है।

मिली जानाकारी के अनुसार, मृतक का नाम 20 वर्षीय ताराचंद बारीक हैं। वह ग्राम बड़े ढाबा का निवासी था। बताया जा रहा हैं कि, ताराचंद बारीक के अपने खेत में धान कटाई कर रहा था। इसी दौरान हार्वेस्टर मशीन खराब हो गए। जिसे ठीक करने के लिए युवक मेकेनिक के पास ले जा रहे थे । तभी रास्ते में अचानक हार्वेस्टर मशीन पलटा गया। इसके नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की जांच में जुट गई।

Tags

Next Story