छत्तीसगढ़ में हादसे ही हादसे : कहीं बारातियों की मौत तो कहीं एक ही परिवार के चार लोगों की, कई गंभीर रूप से घायल

छत्तीसगढ़ में हादसे ही हादसे : कहीं बारातियों की मौत तो कहीं एक ही परिवार के चार लोगों की, कई गंभीर रूप से घायल
X
दो सड़क हादसों में बुधवार को दो बच्चों समेत 10 लोगों की मौत ​हो गई। वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़िए पूरी खबर...

अंबिकापुर/कोरबा। छत्तीसगढ़ में अलग-अलग दो सड़क हादसों में बुधवार को दो बच्चों समेत 10 लोगों की मौत ​हो गई। वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर में बाराती गाड़ी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 6 बारातियों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना में 4 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 2 की इलाज के दौरान मौत हो गई। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल लोगों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रिफर किया गया है। बताया जा रहा है कि, बारात से लौटते समय अंबिकापुर-बनारस रोड में सोनगरा जंगल के पास यह हादसा हुआ। देखिए वीडियो-

पति-पत्नी समेत दो बच्चों की मौके पर ही मौत

वहीं कोरबा में भी भीषण सड़क हादसा हुआ है। इसमें पति-पत्नी समेत दो बच्चों की मौत हो गई। यहां मोरगा थाना क्षेत्र के कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम मदनपुर के फाॅरेस्ट बेरियर के पास एक तेज रफ्तार कार ट्रक से जा भिड़ी। दुर्घटना में कार में सवार पति-पत्नी समेत दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस विभाग में शोक की लहर

बताया जा रहा है, कि जगदलपुर में पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत मनोज तिर्की अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर अंबिकापुर स्थित अपने घर जा रहा था। इसी दौरान आज सुबह करीब चार बजे एसआई कार से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक से जा भिड़ा। घटना की सूचना मिलते ही मोरगा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और चारों की लाश निकालकर पोड़ी-उपरोड़ा सीएचसी के मर्च्युरी में रखवा दिया। परिजनों के पहुंचने पर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की जाएगी। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।

Tags

Next Story