छत्तीसगढ़ में हादसे ही हादसे : रफ्तार पी गया चार जवान लड़कों का लहू... एक तालाब में डूबा

छत्तीसगढ़ में हादसे ही हादसे : रफ्तार पी गया चार जवान लड़कों का लहू... एक तालाब में डूबा
X
अलग-अलग सड़क हादसों में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर...

कवर्धा/सक्ति/सारंगढ़। छत्तीसगढ़ में अलग-अलग सड़क हादसों में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सभी मामलों में पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

पहली घटना कवर्धा जिले की है। यहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों का नाम अमन डिंडोरे और राकेश सोनकर प्रभाटोला गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों मृतक रात करीब 2:30 बजे अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान सिटी कोतवाली के बिलासपुर रोड स्थित पंजाबी ढाबा के पास यह घटना हो गई। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आरोपी वाहन चालक की तलाश कर रही है।

गायों को बचाने के दौरान हादसा

दूसरी घटना सक्ति जिले की है। यहां बाइक सवार तेज रफ्तार से आ रहे थे। इस दौरान गायों को बचाते समय हादसे का शिकार हो गए। इसमें बाइक सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना हसौद थाना क्षेत्र के बरेकेल कला की है।

तालाब में डूबने से मौत

वहीं सारंगढ़ में गांव के तालाब में एक युवक की लाश मिली है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मृतक ग्राम पंचायत अवराचाकर का रहने वाला था। मृतक युवक का नाम मिनिकेतन वारे बताया जा रहा है। मामला सारंगढ़ सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।


Tags

Next Story