रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया अकाउंटेंट : 6 लाख 50 हजार का बिल पास करने मांगा था डेढ़ लाख

मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के खड़गवां स्थित एकिकृत बाल विकास सेवा में रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। एसीबी यूनिट अंबिकापुर की टीम ने सोमवार को सहायक ग्रेड-2 के पद पर पदस्थ रविशंकर खलखो को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।
1,50,000 मांगी थी रिश्वत
दरअसल प्रार्थिया ने एसीबी अंबिकापुर में शिकायत की थी कि महिला स्वसहायता समूह की ओर से साल 2021-22 में रेडी-टू-ईट सामग्री का निर्माण और वितरण का कार्य किया गया था। इसका 6 माह का बिल लगभग 9,00,000 रुपए में से 2,50,000 रुपए का भुगतान किया जा चुका है और शेष राशि लगभग 6,50,000 रुपए प्राप्त करना बाकी है। इस पैसे का भुगतान करने के एवज में कार्यालय परियोजना अधिकारी एकिकृत बाल विकास सेवा परियोजना खडगवां में पदस्थ सहायक ग्रेड-02 लेखापाल रविशंकर खलखो की ओर से 1,50,000 रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी। इस पर प्रार्थिया और आरोपी के मध्य 50-50 हजार रुपए कर किस्तों में 1,00,000 रुपए देने की सहमति बनी।
आरोपी गिरफ्तार
प्रार्थिया की शिकायत पर एसीबी की टीम ने इसकी जांच की तो मामला सही पाया गया। इसके बाद टीन ने आज प्राथिया से मांगी गई रिश्वत की रकम 50,000 रुपए रविशंकर खलखो को उसके कार्यालय में लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS