नगर पंचायत पर उदासीनता का आरोप : भाजयुमो ने किया कार्यालय का घेराव,एसडीएम को ज्ञापन सौंप की कार्रवाई की मांग

नगर पंचायत पर उदासीनता का आरोप : भाजयुमो ने किया कार्यालय का घेराव,एसडीएम को ज्ञापन सौंप की कार्रवाई की मांग
X
भाजयुमो ने नगर पंचायत पर अनियमितता का आरोप लगाया जिसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर नगर पंचायत कार्यालय घेराव की अनुमति मांगी। पढ़िए पूरी खबर....

अनिल उपाध्याय-सीतापुर। सीतापुर के नगर पंचायत पर लापरवाही एवं उदासीनता का आरोप लगा। भाजयुमो ने कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान नगर पंचायत के अधिकारी और कर्मचारीयों पर गंभीर आरोप लगा। भाजयुमो ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की। गौरतलब है कि पिछले दिनों भाजयुमो ने नगर पंचायत पर अनियमितता का आरोप लगाया जिसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर नगर पंचायत कार्यालय घेराव की अनुमति मांगी थी।

भाजयुमो ने सौंपे गए ज्ञापन में दो करोड़ 20 लाख का टेंडर घोटाला,पीएम आवास योजना में अनियमितता, आरईएस कॉलोनी में निर्मित दुकान की छत पर अवैध कब्जा, प्रतीक्षा बस स्टैंड के दुकानों की नीलामी में धांधली,कार्यालय में सीएमओ की अनुपस्थिति,सड़क पर घूमने वाले आवारा पशुओं की धर पकड़ न करने समेत कई गंभीर आरोप लगाकर कार्यालय घेराव की मांग की थी। जिसके तहत भाजयुमो गायत्री मंदिर परिसर से रैली कार्यालय का घेराव करने नगर पंचायत पहुँची। जहाँ जिला महामंत्री भाजपा देवनाथ सिंह रोशन गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, मंडल अध्यक्ष श्रवण दास और सुनील गुप्ता ने नगर पंचायत पर अनियमितता करने का आरोप लगाया और अधिकारी कर्मचारियों पर जमकर बरसे। इस दौरान सभी वक्ताओं ने अधिकारी-कर्मचारी पर टेंडर घोटाला,पीएम आवास घोटाला,प्रतीक्षा बसस्टैंड में निर्मित दुकान आवंटन में घोटाला,कमीशनखोरी,पीएम आवास के हितग्राहियों से अवैध उगाही समेत अन्य कई गंभीर आरोप लगाए और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।

भाजपाइयों ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम रवि राही को ज्ञापन सौंपा

इसके बाद कार्यालय घेराव करने अंदर घुसने की कोशिश कर रहे भाजपाइयों का मुख्य द्वार पर पुलिस वालों से जमकर झूमाझटकी हुई। काफी देर तक झूमाझटकी के बाद भाजपाइयों ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम रवि राही को ज्ञापन सौंपा और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर भाजपा नेता प्रभात खलखो मंडल, महामंत्री भाजपा रंजीत गुप्ता, विंध्येश्वरी पैंकरा, भगत सिंह, नेता प्रतिपक्ष नपं रूपेश गुप्ता, पार्षद भोला मिंज मंडल, अध्यक्ष महिला मोर्चा संगीता कंसारी, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष कौशलेंद्र गुप्ता इलू,पार्षद अरुणा सिंह स्नेहलता गुप्ता, ललिता तिर्की, महेश्वरी दास, लाली बाई, प्रतिभा पैंकरा, महली सीता, प्रियंका, सुष्मिता, सरस्वती पैंकरा, संजय गुप्ता, रूपेश आर्य गुप्ता, अनिल दास, दीपक दास, मनोज कंसारी, समीर बेहरा, दिलीप गुप्ता, विजय सिंह, खेमानिधि शाह, श्रवण पैंकरा, विशाल गुप्ता, रोशन पैंकरा, प्रद्युम्न पैंकरा, परमहंस दास, अनुराग दास, एसडीएम रवि राही थाना प्रभारी, शिशिरकांत सिंह, एएसआई अलंगो दास समेत पुलिस बल मौजूद थी।

आरोप बेबुनियाद और मनगढ़ंत -नपं अध्यक्ष

भाजयुमो ने कार्यालव घेराव के दौरान दो करोड़ बीस लाख के टेंडर घोटाले पर नपं अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर ने कहा कि ये आरोप सरासर झूठ और मनगढ़ंत है।इस टेंडर प्रक्रिया को लेकर नगर पंचायत में बकायदा बैठ आहूत की गई थी। जिसमें उपस्थित नेता प्रतिपक्ष रूपेश गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि सदानंद गुप्ता ने भी अपनी सहमति जताते हुए बैठक पंजी में अपने दस्तखत किए है। इसके अलावा अन्य कई आरोप जो नगर पंचायत पर लगाए गए है वो सब निराधार है।

Tags

Next Story