आरोपी गिरफ्तार : थाना परिसर में खड़ी गाड़ियों में लगाई थी आग, सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिटी कोतवाली थाना परिसर में खड़ी गाड़ियों में आग लगाने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है। थाना परिसर में आगजनी के बाद वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो इसमें एक व्यक्ति नजर आया। जो आसपास के कागज और गत्ते की मदद से जब्त की हुई गाड़ियों की तरफ जा रहा है। फिर कुछ मिनटों बाद गाड़ियों में भयानक आग लग जाती है। जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
पहले भी एक होटल को कर चुका है आग के हवाले
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक का नाम 50 वर्षीय मंगल कौशिक उर्फ जैकी है। वह 2017 में गोलबाजार क्षेत्र के तुलसी होटल में भी आग लगाई थी। जिसमें 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। उस वक्त गिरफ्तार होने के बाद ये आरोपी गैर इरादतन हत्या के मामले में जमानत पर बाहर आ गया था। लेकिन अब इसने फिर एक बार आगजनी कर दिया। बताया जा रहा कि, आरोपी अपने परिवार के साथ लाखे नगर में ही रहता है। वह मानसिक रूप से भी स्वस्थ है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी के चेहरे की पहचान की गई,और उसे रास्ते से घूमते हुए पकड़ा लिया गया।
थाने में खड़ी बाइकों में लगी आग, कई गाड़ियां जलकर खाक
16 अप्रैल की देर रात रायपुर के सिटी कोतवाली थाना परिसर में खड़ी कई बाइकों में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते कई गाड़ियां जलकर नष्ट हो गईं। आग लगने की सूचना दमकल की टीम को मिलते ही मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लग गई। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। आग लगाने का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। घटना रविवार सुबह करीब 3 बजे हुई है।
हादसे के वक्त थाने में मौजूद था पुलिस स्टाफ
बताया जा रहा है कि, जिस वक्त रेस्क्यू का काम चल रहा था, बिजली विभाग ने इलाके की बिजली नहीं काटी, जोखिम के बावजूद दमकल की टीम आग बुझाने के काम में लगी रही। जिस वक्त हादसा हुआ थाने में पुलिस स्टाफ मौजूद था, लेकिन किसी को खबर नहीं लगी कि बाइकों में आग कब लगी। बता दें कि, सिटी कोतवाली थाना परिसर में पुलिस रेजिडेंशियल बिल्डिंग भी है। पुलिसकर्मियों का परिवार यहां रहता है। हादसे में फिलहाल किसी को चोट आने की खबर नहीं है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS