पुलिस पर पिटाई का आरोप : अवैध शराब के नाम पर युवक को थाने लेजाकर पीटा, युवक ने दी जान-समाज और परिजनों ने किया चक्काजाम

पुलिस पर पिटाई का आरोप : अवैध शराब के नाम पर युवक को थाने लेजाकर पीटा, युवक ने दी जान-समाज और परिजनों ने किया चक्काजाम
X
युवक को अवैध शराब बेचने के आरोप में थाने लेजाकर उसकी पिटाई की फिर उसे छोड़ दिया। इसके बाद युवक ने घर आकर जहर खा लिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद शव को गांव ले जाने के दौरान राजिम नेशनल हाईवे पर शव वाहन को रोककर लोगों ने चक्काजाम कर दिया...देखिये वीडियो-

राजिम। गरियाबंद जिले के राजिम के ग्राम देवरी में युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। युवक के परिजनों और साहनी समाज ने राजिम पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। इसके बाद गुस्साएं परिजनों और समाज वालों ने राजिम चौक पर शव को रखकर चक्काजाम कर दिया है। मृतक युवक का नाम राजेंद्र साहनी निवासी ग्राम देवरी का बताया जा रहा है। मृतक की पत्नी ने पुलिस पर घर में शराब न होने पर भी पिटाई करने और पैसा मांगने का भी आरोप लगाया है।

उल्लेखनीय है कि, पुलिस ने युवक को अवैध शराब बेचने के आरोप में थाने लेजाकर उसकी पिटाई की फिर उसे छोड़ दिया। इसके बाद युवक ने घर आकर जहर खा लिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद शव को गांव ले जाने के दौरान राजिम नेशनल हाईवे पर शव वाहन को रोककर लोगों ने चक्काजाम कर पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहीं मौके पर पहुंचे एसडीओपी ने समाज के लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया, जिसके बाद ये प्रदर्शन खत्म हुआ।

Tags

Next Story