पुलिस पर दोषियों को बचाने का आरोप : अग्रवाल समाज के लोगों ने घेरा थाना, कार्रवाई होने के बाद ही हटने की जिद

पुलिस पर दोषियों को बचाने का आरोप : अग्रवाल समाज के लोगों ने घेरा थाना, कार्रवाई होने के बाद ही हटने की जिद
X
मृतक के परिजनों ने स्थानीय पुलिस थाने का घेराव किया और थाने के सामने धरने की बात करते हुए थाने के दरवाजे पर बैठ गए। पढ़िए पूरी खबर....

राजा शर्मा-डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ के जयस्तंभ चौक निवासी गणेश नरेडी के बेटे अभिषेक सूरज ने कुछ दिन पहले अपने घर पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। वहीं आज शाम मृतक के परिजनों ने पूरे अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस थाने का घेराव किया। इसके साथ ही थाना प्रभारी पर मामला दर्ज न करने का आरोप लगाया और थाने के सामने धरने की बात करते हुए थाने के दरवाजे पर बैठ गए। मामला दर्ज होने के बाद ही वहां से हटने की बात कही।

मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले जयस्तंभ चौक निवासी अभिषेक सूरज ने अपने घर पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो उन्हें मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला। जिससे पता चला कि पूरा मामला प्रेम-प्रसंग का है। सुसाइड नोट में सूरज ने डोंगरगढ़ की ही युवती सहित अन्य 2 लोगों को अपनी आत्महत्या का कारण बताया। इसके साथ ही उसमें उन 3 लोगों के साथ करीब 6 लाख रुपए लेने की बात लिखी है।

पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है- मृतक के परिजन

वहीं अब सूरज की मौत को 13 दिन हो चुके हैं लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की गई। समाज प्रमुखों ने थाना प्रभारी की कार्य शैली पर आरोप लगाते हुए मीडिया के सामने कहा कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही मामला दर्ज करने की मांग को लेकर न्याय की गुहार लगाई और थाने के दरवाजे पर बैठ गए।

आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है-एसडीओपी प्रभात पटेल

वहीं पुलिस प्रशासन के अधिकारी एसडीओपी प्रभात पटेल का कहना है कि मृतक के परिजनों का बयान न होने के कारण मामला दर्ज नहीं हुआ था। आज मृतक के परिजनों ने बयान दिया है अब मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।


Tags

Next Story