CG News: भतीजे की जगह चाचा को उठाकर ले आरोपी, पूछताछ के बाद मारा चाकू

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में किडनैपिंग का मामला निकलकर सामने आया है। मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में एक युवक से पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए युवक की जगह आरोपियों ने उसके चाचा को किडनैप कर लिया गया। आरोपी पहले उसे कार में बैठाकर धमतरी के जंगल ले गए और कृष्णा यादव से उसके भतीजे सागर यादव के बारे में पूछ-पूछ कर कृष्णा के साथ मारपीट करने लगे। फिर आरोपियों ने उसकी जांघ में चाकू मारकर उसे घायल कर दिया। इस पुरे मामले में पुलिस ने आरोपी वली खान को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
शराब का पता पूछने के बहाने किया किडनैप
पूरा मामला मंदिर हसौद के पास धमनी गांव का है, जहां का रहने वाला कृष्णा यादव मजदूरी का काम करता है। 31 अगस्त को वह खाना खाने के बाद वो सोने चला गया, रात साढ़े 12 बजे के करीब वह बाथरुम जाने के लिए घर के बाहर निकला तो उसने पास में ही एक कार खड़ी देखी। उसे गाड़ी के अंदर कुछ युवक बैठे हुए दिखे। आरोपियों ने कृष्णा को शराब का पता पूछने के बहाने अपने पास बुलाया। पीड़ित ने उन्हें बताया कि यहां आसपास शराब नहीं मिलती है। तभी पीछे से दो व्यक्तियों ने उसका हाथ पकड़ लिया। फिर उसे खींचते हुए कार के अंदर बैठा लिया। युवक को किडनैप करने के बाद आरोपियों ने उसके हाथ-पैर को जकड़कर और मुंह दबाकर रखा था। जिससे उसकी आवाज कार के बाहर न जा सके। आरोपियों ने कार के नंबर प्लेट को भी हटा दिया गया था, जिससे गाड़ी की आसानी से पहचान न हो सके।
भतीजे की जगह चाचा को उठाकर ले गए
आरोपी किडनैपर पूरे रास्ते कृष्णा यादव से पूछते रहे की उसका भतीजा सागर यादव कहां हैं और वह कहां मिलेगा,यह पूछ-पूछ कर वे उसे लगातार मारते रहे। वे कार को धमतरी जिले के खंडवा गांव के पास घने जंगल में लेकर गए। जहां उन्होंने उसके साथ जमकर मारपीट और गाली-गलौज की। इसी बीच एक आरोपी ने जेब से चाकू निकाला और जांघ में ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे वो बुरी तरह लहूलुहान हो गया। जिसके बाद सभी आरोपी उसे बीच जंगल में छोड़कर वापस कार से भाग गए। जैसे-तैसे कृष्णा पैदल चलकर अगले दिन सुबह पास के गांव में पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। जहां पुलिस ने उसे गंभीर हालत में तत्काल मेकाहारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
युवती से छेड़छाड़ का पूरा मामला
इस मामले को लेकर बातचीत में मंदिर हसौद TI रोहित मालेकर ने बताया कि, इस घटना में 5 आरोपियों के शामिल होने का पता चला है। इनमें से एक किडनैपर अभनपुर का रहने वाला अली खान है। जिसे बुधवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया है, इसके अलावा अन्य 4 आरोपियों की तलाश जारी है। टीआई के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इस घटना के पीछे युवती से छेड़छाड़ का मामला जुड़ा है। किडनैपर्स की परिचित युवती से सागर यादव ने छेड़छाड़ की थी। जिसके बाद बदला लेने के लिए पूरी प्लानिंग की गई। लेकिन मौके पर सागर नहीं मिला तो वे उसके चाचा को उठा ले गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS