NMDC की उपलब्धि : किरंदुल की खदान संख्या 14 और 14 NMZ को फाइव स्टार रेटिंग

विप्लव मल्लिक-किरंदुल। दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल में स्थापित एनएमडीसी की किरंदुल खदान संख्या 14 एवं 14 एनएमजेड को फाइव स्टार रेटिंग प्रदान की गई है। भारतीय खान ब्यूरो, खान मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सतत विकास की रूपरेखा के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए किरंदुल कॉम्प्लेक्स के निक्षेप क्रमांक 14 एवं 14 एनएमजेड, बचेली कॉम्प्लेक्स के निक्षेप 5 को फाईव स्टार रेटिंग अवार्ड प्रदान किया गया।
1 मार्च को भारतीय खान ब्यूरो के 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर नागपुर के नेशनल फायर सर्विस कॉलेज के आडोटोरियम में अवार्ड वितरण समारोह आयोजित किया गया। यह फाईव स्टार अवार्ड माननीय केंदीय मंत्री, संसदीय मामले, कोयला एवं खान प्रह्लाद जोशी के हाथों से डीके मोहंती, निदेशक (उत्पादन), एनएमडीसी लिमिटेड ने ग्रहण किया। इस दौरान विनय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक, किरंदुल कॉम्प्लेक्स, बी.वेंकटेश्वर्लु, मुख्य महाप्रबंधक, बचेली कॉम्प्लेक्स, शंकर राव, सचिव एसकेएमएस, बचेली कॉम्प्लेक्स, आशीष यादव, सचिव एमएमडब्ल्यूयू बचेली, एके सिंह, सचिव, एमएमडब्ल्यू यूनियन, किरंदुल भी मंच पर उपस्थित थे। अवार्ड वितरण के अवसर पर श्री विवेक भारद्वाज, खान सचिव और श्री संजय लोहिया, अतिरिक्त सचिव व खान महानियंत्रक भी मौजूद थे।
श्रेष्ठता का प्रतीक है फाईव स्टार रेटिंग
फाईव स्टार पुरस्कृत खदानें भारत की सर्वश्रेष्ठ खदानें होती हैं। फाईव स्टार रेटिंग के लिए खान स्तर पर उचित प्रबंधन, भूस्थल के बहालीकरण, खनिज संरक्षण, सामाजिक प्रभावों की जानकारी, प्रणाली में पारदर्शिता एवं रिपोटिंग प्रदर्शन, पर्यावरण प्रबंधन, शून्य अपशिष्ट खनन, नवीन खनन तकनीकों का उपयोग, हरित ऊर्जा उत्पादन एवं इसके उपयोग तथा नैगम सामाजिक दायित्व इत्यादि मानक आवश्यक होते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS