नक्सलियों की करतूत : यात्री बस और मोबाइल टाॅवर में लगा दी आग, पर्चे भी फेंके, लोगों में दहशत

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में फिर नक्सलियों ने उत्पात मचाया है। माओवादियों ने एक यात्री बस को आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं एक मोबाइल टाॅवर में भी आग लगा दी। साथ ही मौके पर पर्चे भी फेंके हैं, जिसमें कई अहम बातों को लेकर विरोध जताया है। नक्सलियों के इस करतूत से इलाके में दहशत का माहौल है।
बीच बस्ती में बस को किया आग के हवाले
मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात नक्सलियों ने कोयलीबेड़ा में खड़ी एक यात्री बस के चालक, परिचालक को नीचे उतार कर बस में आग लगा दी। बीच बस्ती में बस को आग लगाने से लोगों में दहशत का माहौल है। नक्सलियों ने मौके पर पोस्टर भी फेंके हैं। बस हबीबा बस ट्रांसपोर्ट की बताई जा रही है। वहीं पखांजुर थाना क्षेत्र के ग्राम पीवी 45 में मोबाइल टॉवर को आग के हवाले किया है। यहां भी घटना स्थल पर पर्चे फेंके हैं।

जिला बंद का आह्वान
बताया जा रहा है कि मलांजकुंडुम के पास नक्सलियों ने पेड़ काट कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया है। आसपास के 7 से अधिक गांव में बैनर पोस्टर भी फेंके गए हैं। नक्सलियों ने पर्चे में नक्सली दर्शन पददा और जागेश सलाम को फर्जी मुठभेड़ में मारने का आरोप लगाया है और स्थानीय लोगों से इसका विरोध करने की अपील की है। वहीं 22 नवंबर को उत्तर बस्तर के कोंडागांव, नारायणपुर और कांकेर जिले में बंद को सफल बनाने का आह्वान किया गया है। नक्सलियों की इस कायराना करतूत के बाद से इलाके में पुलिस की टीम अलर्ट हो गई है। फिलहाल इस घटना के बाद से इलाके में सुरक्षाकर्मियों की निगरानी तेज कर दी है।

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS