ACTION : झांकी से पहले कानफड़ू शोर पर एक्शन, राजधानी में 25 डीजे जब्त

रायपुर। शहर में गणेश विसर्जन (Ganesh immersion)और झांकियों (tableaus)ने एक तरफ शहर की रौनक बढ़ाई हैं वहीं कानफोड़ शोर डीजे (DJ)के ने हर किसी को बेहाल कर रखा है। इस पर पुलिस (police)ने कार्रवाई कर झांकी के पहले नियमों का उल्लंघन करते 25 डीजे को जब्त कर लिया है। ये डीजे मालिक तेज आवाज में सिस्टम बजाते हुए लगातार शोरगुल कर रहे थे। बताया जा रहा है कि, 29 सितंबर को देर शाम तक कई अलग-अलग इलाकों में तेज आवाज के डीजे साउंड की जांच की। जिसमें पुरानी बस्ती थाना,कोतवाली, अभनपुर, आजाद चौक, गुढ़ियारी, तेलीबांधा, आमानाका, सरस्वती नगर और देवेन्द्र नगर टीम ने शोरगुल करते हुए डीजे को जब्त किया। इनके कब्जे से पुलिस ने 10 गाड़ियों और 120 साउंड बॉक्स को जब्त किया।
दरअसल, पुलिस ने 28 सितंबर को भी ऐसे ही तेज आवाज में शोरगुल कर रहे 15 डीजे पर कार्रवाई की थी। इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, कोर्ट के दिए निर्देशों और नियमों का उल्लंघन करने वाले डी.जे. और धुमाल मालिकों के खिलाफ रायपुर पुलिस अभियान चलाई जा रही है।
ये है नियम
1 गाड़ी की बॉडी के बाहर डी.जे. धुमाल का बॉक्स निकला पाया जाने पर मोटरयान अधिनियम के तहत की कार्रवाई जाएगी।
2 साइलेंट जोन में डीजे धुमाल बजाना होगा पूर्णता प्रतिबंधित, जैसे की स्कूल, अस्पताल वाले हिस्सों को इस जोन में रखा गया है।
3-बुकिंग के पूर्व लेनी होगी अनुमति, नजदीकी थाने में देनी होगी जानकारी, बिना अनुमति के डीजे धुमाल बजाने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS